MP By Election: नाराज़ गांव वालों ने बीजेपी प्रत्याशी को वापस लौटाया, वायरल वीडियो में दावा

Pohri By Election: शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को ग्रामीणों ने टूटी सड़क दिखाकर वापस लौटाया, वायरल वीडियो में दावा मतदान के दिन का है वाकया

Updated: Nov 04, 2020, 02:08 AM IST

Photo Courtesy: Patrika.com
Photo Courtesy: Patrika.com

भोपाल। वोट मांगने आए बीजेपी प्रत्याशी को ग्रामीणों की नाराज़गी ने उल्टे पांव वापस लौटने को मजबूर कर दिया, ये दावा एक वायरल वीडियो में किया गया है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो 3 नवंबर को हो रहे मतदान के दिन का ही है। वीडियो में बीजेपी उम्मीदवार ग्रामीणों द्वारा सवाल पूछे जाने पर वापस लौटते नज़र आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले की पोहरी उपचुनाव सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश राठखेड़ा जब मतदान के दिन अपनी विधानसभा के एक गांव में हो रहे मतदान का जायजा लेने पहुंचे तो गांव वालों ने कहा कि आप गांव में सड़क तो बनवाते नहीं और वोट मांगने आ गए। जिस पर बीजेपी प्रत्याशी कहते है कि इसके बारे में मुझे पता नहीं था। इस पर गुस्साए ग्रामीण कहते हैं कि जब यहां आओगे तभी तो पता चलेगा। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी वापस अपनी गाड़ी में वापस लौट जाते हैं।