MP By Elections: गाली-गलौज पर उतरीं इमरती देवी, पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया लुच्चा-लफंगा और शराबी

Imarti Devi: कमलनाथ के आइटम वाले बयान को लेकर उपजे विवाद के बाद अब इमरती देवी खुद ही सारी हदें पार करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं

Updated: Oct 24, 2020, 04:22 PM IST

Photo Courtesy: NBT
Photo Courtesy: NBT

डबरा। शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी अब अपने चुनाव प्रचार के दौरान अभद्र और गाली-गलौज से भरी भाषा का इस्तेमाल करने पर उतर आई हैं। इमरती देवी ने एक सभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को शराबी और लुच्चा-लफंगा तक कह डाला। इमरती के इस गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इमरती देवी डबरा के शांति गार्डेन में आयोजित भाजपा के युवा सम्मेलन में जनता को सम्बोधित कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने सारी राजनीतिक मर्यादाओं को पार करते हुए कहा, 'कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गए हैं। जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है तो शराबी कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है कि देखो क्या आइटम जा रही है, ऐसे ही लुच्चे लफंगे अब कमलनाथ भी बन गए हैं।'

इमरती ने आगे कहा कि, 'मेरे ससुर के सामने, सास-ननद, देवरानी-जेठानी, बेटों के सामने कमलनाथ ने ऐसी भाषा बोली है, मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी तो आप जानो। कमलनाथ को शर्म नहीं आई भगवती के दिन चल रहे थे, जिसमे ऐसी भाषा बोली, देख लेना अब भविष्य में कभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी।'

कमलनाथ के बयान को लेकर हुए विवाद के बाद यह पहली बार नहीं है जब इमरती ने इस तरह की बयानबाजी की हो। इसके पहले भी उन्होंने कमलनाथ की स्वर्गवासी मां और उनकी बहन को बंगालन आइटम बता दिया था। कमलनाथ की टिप्पणी के बाद सहानुभूति बटोरने के चक्कर में अब इमरती देवी खुद ही भाषा की तमाम मर्यादाएं लांघकर विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। कमलनाथ अपने बयान पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए खेद जाहिर चुके हैं।