MP By Polls: मध्य प्रदेश में बसपा ने घोषित किए उम्मीदवार

Gwalior: मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीएसपी ने जारी की 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Updated: Aug 28, 2020, 05:07 AM IST

Photo Courtsey : Outlook India
Photo Courtsey : Outlook India

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रदेश के 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीएसपी भी मैदान में कमर कसती नजर आ रही है। बसपा ने गुरुवार (27 अगस्त) को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिए हैं। 

बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों में मुरैना जिले के जौरा, मुरैना और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से क्रमशः सोनेराम कुशवाह, रामप्रकाश राजौरिया और भानुप्रताप सिंह सखवार हैं। वहीं भिंड जिले के मेहगांव सीट से योगेश मेघसिंह नरवरिया और गौहद सीट से जसवंत पटवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा ग्वालियर जिले के डबरा सीट पर संतोष गौड़ पार्टी की तरफ से अपनी किस्मत आजमाएंगे। बीएसपी ने शिवपुरी के पोहरी से कैलाश कुशवाह को और करैरा विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

मध्य प्रदेश बसपा उम्मीदवार

मध्यप्रदेश में जल्द ही 27 सीटों पर निर्णायक उपचुनाव होने हैं। निर्णायक इसलिए क्योंकि उपचुनाव के परिणाम ही प्रदेश में सत्ता के सरताज की तस्वीर साफ करेंगे। उपचुनाव में सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण ग्वालियर चंबल क्षेत्र ही है जहाँ 16 सीटों पर चुनाव होने हैं। यह बसपा का प्रभाव क्षेत्र है।