MP By Polls: शांतिपूर्ण उपचुनाव के लिए 28 विधानसभा सीटों पर पैरामिलिट्री की 84 कंपनियां तैनात
उपचुनाव के लिए 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों के साथ होमगार्ड के 6 हजार अतिरिक्त जवान भी तैनात

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में 28 सीटों पर जारी मतदान ही मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा। उपचुनाव वाले सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए कुल मिलाकर अर्ध सैनिक बलों की 84 कंपनियों को तैनात किया गया है।
निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए सैफ की 30 कंपनियों को भी अतिरिक्त रूप से तैनात किया गया है। इसके अलावा जिला पुलिस के तकरीबन 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। होमगार्ड के 6 हजार जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।
और पढ़ें: लोकतंत्र के इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा गद्दारों का नाम
डेढ़ लाख से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जब्त
उपचुनाव वाली सीटों पर 1 लाख 58 हजार 361 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। जबकि 1190 लाइसेंस रद्द भी कर दिए गए हैं। पुलिस ने बीते एक महीने में छापेमारी करके इन क्षेत्रों से 1536 अवैध हथियार और 3 करोड़ 92 लाख रुपए भी जब्त किए हैं।
प्रदेश के 19 जिलों में हो रहा है चुनाव
मध्य प्रदेश के 19 जिलों की जिन 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा उनमें 100 अंतरराज्यीय पुलिस नाकों पर और 204 जिलों के नाकों पर सघन चेकिंग की जा रही है। इन जिलों से 600 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को जिलाबदर किया गया है। इनमें से 22 के ऊपर रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है।
और पढ़ें: चुनाव प्रचार थमने के बाद भी कैंपेनिंग कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार
कुल 63.68 लाख मतदाता करेंगे मतदान
उपचुनाव के दौरान मध्य प्रदेश की कुल 63.68 लाख आबादी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेगी। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 33.72 लाख है, जबकि 29.77 लाख महिला मतदाता हैं। मतदान के लिए 56 हजार मतदान कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मंगलवार को हो रहे इस उपचुनाव का नतीजा अगले मंगलवार यानी 10 नवंबर को आएगा।