Oil Price Hike : MP में देश का सबसे महंगा पेट्रोल

Congress Agitation : लगातार बढ़ रहे दाम के खिलाफ कांग्रेस की भोपाल में साइकिल रैली कल

Publish: Jun 24, 2020, 08:13 AM IST

courtesy : dd news
courtesy : dd news

देश भर में लगातार 17 वें दिन पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमत में अधिक वृद्धि नहीं के बावजूद तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी कर रही हैं। दिल्‍ली में मंगलवार को जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें समान हो गई वहीं एमपी में पेट्रोल देश में सबसे महंगा हो गया है। मंगलवार को अनूपपुर में पेट्रोल 89.45 रुपए प्रति लीटर बेचा गया। लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस भोपाल में साइकिल चला कर विरोध जताएगी। ये प्रदर्शन पूरे प्रदेश में होंगे।

पिछले 17 दिनों में पेट्रोल 8.50 रुपए और डीज़ल 10.12 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सोमवार को पेट्रोल की कीमत 79.56 रुपये प्रति लीटर थी। डीजल की कीमत बढ़ कर 79.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अब पेट्रोल और डीजल की कीमत में 16 पैसों का अंतर ही बचा है।

कांग्रेस लगातार मांग कर रही है कि कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन से जनता की आर्थिक स्थिति अच्‍छी नहीं है। ऐसे में उस पर महंगाई का बोझ लादना ठीक नहीं है। मगर सरकार सुन नहीं रही है। ऐसे में कांग्रेस ने कल पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने का इरादा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमल नाथ ने कहा है केन्द्र सरकार व राज्य सरकार इस संकट काल में तत्काल पेट्रोल- डीज़ल पर करो में कमी कर जनता को राहत प्रदान करे। कांग्रेस इस मूल्यवृद्धि के विरोध में व राहत की माँग को लेकर कल 24 जून को प्रदेश भर में आंदोलन करेगी। कमल नाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि  विपक्ष में रहते हुए पेट्रोल डीज़ल के दामों में वृद्धि पर विरोध करने वाले आज मौन क्यों हैं? आज जब राहत प्रदान करने का अवसर आया है तो सरकार जनता को राहत नहीं प्रदान कर रही है।