MP :  राजभवन में 8 मंत्रालय में एक कोरोना पॉजिटिव

Corona in Madhya Pradesh : कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12078 तक पहुंचा, प्रदेश में अब तक 521 लोगों की कोरोना से मौत

Publish: Jun 25, 2020, 01:35 AM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भोपाल बुधवार सुबह 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राजभवन में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं मंत्रालय का एक कर्मचारी और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजभवन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, मंगलवार को SAF के दो जावन कोरोना पाजिटिव मिले थे, हाल ही में दोनों जवान भोपाल से ड्यूटी करके ग्वालियर गए थे जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12078 तक पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 521 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में इंदौर, भोपाल और उज्जैन पहले तीन स्थान पर बने हुए हैं। सबसे ज्यादा मौतें भी इंदौर में ही हुई हैं। वहां अब तक 203 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। भोपाल में राजभवन के अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीज ईदगाह हिल्स,खानू गाँव,अन्ना नगर,बागसेवनिया,क़ाज़ी कैम्प और सिग्नेचर रेजीडेंसी इलाके से मिले है। क़ाज़ी कैम्प और सिग्नेचर रेजीडेंसी कालोनी से पहली बार कोई कोरोना का केस पाजिटिव मिला है।

ग्वालियर-चंबल : एक दिन में आए 55 नए मामले

ग्वालियर चंबल संभाग में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 55 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। जिनमें से ग्वालियर में 11 संक्रमित मिले हैं। इनमें राजभवन से ड्यूटी करके लौटे 2 जवान शामिल हैं। ग्वालियर के संक्रमितों में बंशीपुरा का एक ऑटो चालक भी शामिल है, जिसने मंगलवार को भी ऑटो चलाया था। और सवारियों को घर पहुंचाया था। प्रशासन ऑटो चालक के संपर्क में आए लोगों को खोजने में जुटी है। संक्रमितों में शामिल दिल्ली से 14 दिन पहले कांच मिल में लौटा युवक अपने घर में परिजन के साथ किराने की दुकान भी चला रहा था। इस किराने की दुकान से सामान लेने वालों में भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इन 11 मरीजों को मिलाकर ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 311 पहुंच गई है। इनमें से अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भिंड : तीन परिवारों के 16 सदस्य समेत 22 को संक्रमण

भिंड में एक ही दिन में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से तीन परिवारों के 16 सदस्य शामिल हैं। वहीं मुरैना में पांच व्यापारियों सहित 19 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। जिनके संपर्क में बड़ी संख्या में लोग आए थे। व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। श्योपुर में मंगलवार को तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें विजयपुर के एमपीडब्ल्यू वर्कर शामिल है, बताया जा रहा है कि शख्स गढ़ी गांव में केरल से लौटे मजदूर के संपर्क में आया था। श्योपुर में सोमवार को पॉजिटिव मिले एक बुजुर्ग प्रेमशंकर राव का बेटा और नाती को भी कोरोना हो गया है।