MP Corona Update: भोपाल में मिले 162 पॉज़िटिव

Coronavirus Effect: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 35 हजार 244

Updated: Aug 06, 2020, 01:12 AM IST

photo courtesy : Bhaskar
photo courtesy : Bhaskar

भोपाल। मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35, 244 तक पहुंच गई। 1315 मरीज ठीक हुए। अब तक 25414 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 8918 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है। 12 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक 912 लोग जान गंवा चुके हैं। 

राजधानी में बुधवार को 162 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7127 तक पहुंच गई। दो लोगों की मौत हुई, जिसके बाद भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 192 हो गई है। इसके अलावा 249 मरीज स्वस्थ भी हुए। अब तक 4471 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां 2301 एक्टिव मरीज है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। जबकि मंगलवार को भोपाल में 108 नए केस मिले थे। 

इंदौर में मिले कोरोना के 122 मरीज

इंदौर में 122 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इंदौर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1851 हो गई है।  वहीं इंदौर में बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत हो गई है। इंदौर में 322 लोगों की मौत हुई है। वहीं 22 मरीजों की छुट्टी हुई है।बता दें कि इंदौर में अब तक 5684 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 7857 मरीज़ कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे में इंदौर के 56 इलाके में कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से 9 नए क्षेत्रों में 12 मरीज मिले हैं। ये क्षेत्र हैं बोरदिया हातोद, टीचर्स कॉलोनी, बर्फानी नगर, बंजारा मोहल्ला, सबनीसबाग, पीपल्या कुमार, लसूड़िया परमार, लवकुश नगर, रिवल साइड रोड हैं। अब तक शहर के एक हजार से ज्यादा क्षेत्रों में मरीज मिल चुके हैं।

 इंदौर में आज से खुले जिम, योग केंद्र, ब्यूटी पार्लर

इंदौर के राजबाड़ा और आसपास के क्षेत्र जोन-1 में लेफ्ट-राइट पैटर्न को खत्म कर दिया है। शहर में सभी तरह की दुकानें और बाजार सप्ताह में छह दिन सुबह सात से रात आठ बजे तक खोल सकेंगी। साथ ही 24 मार्च से यानी 130 दिन से बंद जिम, योग केंद्र, लाइब्रेरी, ब्यूटी पार्लर भी आज से खुल रहे हैं। वहीं 56 दुकान पर टेक-अवे की सुविधा रहेगी। एहतियात के तौर पर शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। इंदौर में रात 9 से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके साथ हर रविवार को टोटल लॉकडाउन भी रहेगा। रविवार को केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही बाहर जाने की परमीशन होगी।  

ग्वालियर में मिले 83 नए मरीज

पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 83 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। इनमें जीआरएमसी की पीडियाट्रिक और गायनिक की दो जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव निकलीं। गायनिक में अब तक 4 जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव निकल चुके हैं। 

बड़वानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 800 के पार हो गया है। बीते 24 घंटे में 38 और संक्रमित पाए जाने के चलते यह आंकड़ा 802 पहुंच गया है। वहीं नीमच में 11 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों में से 6 मरीज नीमच, 3 मनासा और 2 जावद के हैं। वहीं रतलाम में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल मारों की संख्या 480 हो गई है।