MP: भोपाल में डेंगू का आतंक, 15 दिनों में मिले 26 मरीज पॉजिटिव, 78 तक पंहुचा आंकड़ा

भोपाल में हर दिन तीन मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं। वहीं 15 दिनों में राजधानी में 26 मरीज पॉजिटिव आए हैं। वही शहर में अब तक 78 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके है।

Updated: Jul 18, 2024, 04:04 PM IST

भोपाल। बीते कई दिनों से भोपाल में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने की खबर आ रही है। यहां हर दिन तीन मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं। वहीं 15 दिनों में राजधानी में 26 मरीज पॉजिटिव आए हैं। वही शहर में अब तक 78 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके है। 

दरअसल भोपाल में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही हैं। जिसकी वजह से पानी इकट्ठा हो रहा है। जिसमें लार्वा पनप रहा है। जिससे मच्छरों की संख्या में काफी इजाफा हो गया। जानाकारी के मुताबिक शहर में हर दिन तीन मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं। डेंगू शहर के कई क्षेत्रों में तेजी से अब पाव पसार रहा है। इसी में से पिपलानी, इंद्रपुरी, साकेत नगर में डेंगू ज्यादा फैल रहा है।

बता दें इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई शहरों में डेंगू के मामले देखने को मिल रहे है। ऐसे में लोगों को इससे बचाव करने के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखना होगा और बीमारी के लक्षण दिखते है चिकित्सकों से संपर्क करना होगा।