सांसद नकुल नाथ कोरोना पॉज़िटिव, खुद को होम क्वारंटाइन किया

कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को दो दिन से कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे

Updated: Nov 15, 2020, 09:41 PM IST

Photo Courtesy: News 18.com
Photo Courtesy: News 18.com

भोपाल। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा सांसद नकुल नाथ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। रविवार को नकुल नाथ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नकुल नाथ ने एहतियात के तौर पर खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। वे डॉक्टरों की सलाह पर घर पर ही रहकर इलाज करवा रहे हैं। नकुल नाथ ने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने के लिए कहा है। नकुल नाथ ने बताया कि पिछले दो दिन से उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे। 

नकुल नाथ ने रविवार दोपहर ट्वीट करते हुए कहा, मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड  टेस्ट करवाया जिसकी  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए है वे सभी अपनी जाँच अवश्य कराएँ। 

बता दें कि नकुल नाथ पिछले लोकसभा चुनावों में छिंदवाड़ा से निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे हैं। उनसे पहले छिंदवाड़ा से कमल नाथ ने लंबे समय तक कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था। नकुल नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे भी हैं।