अब ऑनलाइन बिजली बिल का करंट

बिजली कंपनी द्वारा कैश काउंटर बंद होने से मध्य प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं पर नए तरह का संकट गहरा रहा है।

Publish: May 01, 2020, 06:47 AM IST

कोरोना के चलते मध्य प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं पर नए तरह का संकट गहरा रहा है। वजह है बिजली कंपनी द्वारा कैश काउंटर बंद कर ऑनलाइन बिजली बिल भरने के निर्देश। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बिजली कंपनी चाहती है कि उपभोक्ता बिजली बिल का ऑनलाइन पेमेंट करें,  लेकिन वे उपभोक्ता क्या करें जिन्होंने आज तक ऑनलाइन पेमेंट किया ही नहीं है। ऐसे में इन उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन कटने का डर सता रहा है।

हालांकि, बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को अप्रैल का बिल जमा करने के लिए 15 मई 2020 तक का समय दिया है। इस दौरान उपभोक्ताओं पर किसी तरह की पेनल्टी नहीं लगेगी। कुछ उपभोक्ता मानते हैं कि कई बार ऑनलाइन पेमेंट अटक जाता है, कई बार तो सरवर ही काम नहीं करता। ऐसे में उन्हें पेमेंट की रसीद प्राप्त नहीं होती और  ऐसी स्थिति में उपभोक्ता को राशि समायोजन के लिए बिजली दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं।

ज्यादा बिल आने की शिकायत भी

भोपाल में कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल ज्यादा आने की शिकायत भी की है । ऐसे में अगर वह ऑनलाइन भुगतान करते भी हैं तो उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इसी के साथ ही कुछ उपभोक्ता जिनके पास कमर्शियल बिजली कनेक्शन है, उन्हें एवरेज बिजली बिल ज़्यादा देना पड़ रहा है। भोपाल के एक रेस्टोरेंट संचालक तरुण सिंह चौहान के मुताबिक बिजली कंपनी द्वारा उन्हें 50,000 का एवरेज बिजली बिल दिया गया है, जबकि 22 मार्च से उनका प्रतिष्ठान बंद पड़ा है। उनके मुताबिक पिछले एक महीने से रेस्टोरेंट बंद पड़ा है और सरकार की अपील को ध्यान में रखते हुए उन्हें कर्मचारियों को वेतन भी देना है। ऐसे में बिजली का बिल उनके लिए बड़ी समस्या बन गया है।

 भविष्य में ऑनलाइन पेमेंट ही

बिजली कंपनी के सूत्रों के मुताबिक आने वाले समय में उपभोक्ताओं को बिजली का बिल ऑनलाइन ही जमा करना होगा। कंपनी चाहती है कि लोग कम मात्रा में ही बिजली का बिल नगद जमा करें। हालांकि जो लोग ऑनलाइन बिल जमा नहीं कर पा रहे वह चेक देकर भी बिल जमा कर सकते हैं ।