MP पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, डेढ़ करोड़ मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार

प्रदेश भर में पहले चरण में जिला पंचायत के 341, जनपद के 2533 सदस्य, सरपंच 8662 और 135914 पंच पदों के लिए मतदान होगा

Updated: Jun 25, 2022, 03:13 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए आज से वोटिंग शुरू हो चुकी है। पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में मतदान हो रहे हैं। प्रदेश भर में पहले चरण में जिला पंचायत के 341, जनपद के 2533 सदस्य, सरपंच 8662 और 135914 पंच पदों के लिए मतदान हो रहा है।

27 हजार 49 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 49 लाख वोटर मतदान करेंगे। इसके लिए एक दिन पहले ही मतदान दल पोलिंग बूथ पर जा चुके थे। ग्राम पंचायतों में वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई थी, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इस तरह हर एक मतदाता को 4 वोट डालने होंगे।

वोटिंग वाले जिलों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीण सुबह से लंबी लंबी कतारों में खड़े हैं। बड़वानी, अलीराजपुर समेत कई जिलों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें केंद्रों के बाहर सैंकड़ों की संख्या में मतदाता लाइन लगाकर खड़े हैं।

मतदान के दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। पहले चरण के लिए 26,900 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें में 3989 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए मोबाइल पार्टियां भी सक्रिय रहेंगी। पंचायत चुनाव तीन चरण में हो रहे हैं। पहला चरण 25 जून को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को होगा।