Tranfers in MP Police : एक ही ज़िले में 3 साल तक पोस्टेड कर्मियों पर लटकी तलवार
MP Police Headquarter : इंस्पेक्टरों के बाद अब हवलदार और आरक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी, चिट्ठी में मांगा ब्यौरा

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जोनल पुलिस अधीक्षकों से ऐसे पुलिस आरक्षकों और हवलदारों की जानकारी मंगाई है जो तीन वर्ष की अवधि से ज़्यादा समय से एक ही ज़िले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षकों से ऐसे आरक्षक और हवलदारों की जानकारी ईमेल तथा फैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को 10 जुलाई को प्रेषित किया है।
पुलिस मुख्यालय ने जानकारी क्यों मंगाई है?
पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगाई जाने वाली इस जानकारी से पुलिस महकमे में फिर से हड़कंप मच गया है। दरअसल हाल ही में पुलिस मुख्यालय द्वारा एक ज़िले में तीन वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थ इंस्पेक्टरों के तबादले हो चुके हैं। ज़ाहिर है अब विभाग के निचले अमले में तीन वर्षों से ज़्यादा एक ही ज़िले में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर तबादले की तलवार लटकने लगी है।