Narottam Mishra: सुबह का वादा शाम को भूले नरोत्तम मिश्रा, सीएम शिवराज की मौजूदगी में फिर नहीं लगाया मास्क

MP: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने माफी मांगने के बाद फिर दोहराई गलती, मास्क लगाए बिना ही सार्वजनिक कार्यक्रम में हुए शामिल

Updated: Sep 26, 2020, 05:11 AM IST

Photo Courtesy: Zee news
Photo Courtesy: Zee news

ग्वालियर/भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को न तो सुबह मांगी माफी याद रही और ना ही प्रदेश की जनता से किया गया अपना वादा। गुरुवार को ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर बिना मास्क के नज़र आए। वह भी राज्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में। खास बात यह कि मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री समेत बाकी सभी लोगों ने मास्क लगाए थे, लेकिन इकलौते नरोत्तम मिश्रा ने बिना मास्क लगाए ही पूरे कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  

और पढ़ें : Narottam Mishra: मैं नहीं पहनता मास्क

नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मास्क न लगाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि 'मैं मास्क नहीं पहनता।' इस बयान के बाद नरोत्तम मिश्रा की चौतरफा आलोचना होने लगी तो उन्होंने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी। साथ ही यह वादा भी किया कि भविष्य में वे हमेशा मास्क का उपयोग करेंगे। लेकिन ग्वालियर के कार्यक्रम की घटना बता रही है कि प्रदेश के गृह मंत्री अपनी माफी और वादों को खुद कितनी गंभीरता से लेते हैं।