राजस्थान में हनी ट्रैप, ब्लैकमेलिंग के चंगुल में फंसे एक न्यायिक अधिकारी

राजस्थान के नीमच का मामला, पहले फर्जी आईडी बनाकर की न्यायिक अधिकारी से दोस्ती, फिर बदनाम करने की धमकी देकर मांगे एक करोड़ रुपये और घर, नीमच के थाने में केस दर्ज

Updated: Nov 23, 2020, 11:44 PM IST

Photo Courtesy: The Hans India
Photo Courtesy: The Hans India

नीमच। राजस्थान के एक न्यायिक अधिकारी ने नीमच की एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। न्यायिक अफसर का कहना है कि महिला ने खुद को अफसर बताकर सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की। दोस्ती के बाद उससे मिलने उसके शहर आई। अब वह उसे एक करोड़ रुपए और मकान नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दे रही है। न्यायिक अधिकारी की शिकायत पर नीमच पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। महिला की फर्जी आईडी को ट्रेस किया जा रहा है।

फरियादी राजस्थान के सीकर जिले के दातारमगढ़ में एक न्यायिक अधिकारी के रुप में पदस्थ हैं। उन्होंने नीमच कैंट थाने में महिला के खिलाफ हनीट्रैप का केस दर्ज करवाया है। फरियादी अधिकारी का कहना है कि नीमच की रहने वाली महिला उन्हें पैसों ब्लैकमेल कर रही है, पैसे और मकान नहीं देने पर वह उसे बदनाम करने की धमकी दे रही है। महिला ने एक करोड़ रुपए और एक मकान की मांग की है। इसके लिए वह अपने साथियों से फोन करवा रही है।

न्यायिक अधिकारी ने पुलिस को बताया कि जब उनकी पोस्टिंग सवाई माधोपुर में थी, तब महिला ने सोशल मीडिया पर उनसे दोस्ती की। उसने खुद को अधिकारी बताया और बातें करने लगी। कुछ दिन बाद वह सवाई माधोपुर घूमने आई। इस दौरान न्यायिक अधिकारी ने ही महिला के रुकने का इंतजाम करने के लिए स्टाफ की व्यवस्था की थी।

न्यायिक अधिकारी का आरोप है कि महिला ने किसी स्टाफ मेंबर से उनका मोबाइल नंबर लिया और उससे बातें करना शुरु किया, जब अधिकारी ने बातें करने से मना किया तो बदनाम करने की धमकी देने लगी। महिला ने एक करोड़ रुपए और मकान की मांग की है। शिकायत दर्ज होने के बाद महिला के साथी राजीनामा करने और कुछ ले-देकर मामला रफा दफा कराने की बातें कर रहे हैं।