महाकाल मंदिर में अब एटीएम जैसी मशीन से मिलेगा लड्डू, QR कोड से कर सकेंगे पेमेंट
उज्जैन में महाकाल मंदिर में एटीएम की तरह लगी मशीन से 24 घंटे लड्डू प्रसादी मिल सकेगी। क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट के बाद लड्डू प्रसादी का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा।

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लड्डू वेंडिंग एटीएम मशीन लगाई गई है। इसका शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया। यह मशीन एटीएम की तरह ही काम करेगी। जहां भक्तों को क्यूआर कोड स्कैन करके भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद प्राप्त हो सकेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भगवान महाकाल के दर्शन और पूजन-अभिषेक किया। इसके बाद नंदी मंडपम् में ध्यान और पूजन किया और मंदिर में लगी वैदिक घड़ी का अवलोकन भी किया। उसके बाद महाकालेश्वर मंदिर में लगी लड्डू एटीएम मशीन का विधिवत शुभारंभ किया।
लड्डू प्रसाद की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। खासकर महाशिवरात्रि, नागपंचमी, और श्रावण मास जैसे पर्व पर मंदिर में लड्डू प्रसाद की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। इन दिनों में मंदिर में करीब 50 क्विंटल से भी अधिक लड्डू प्रसादी तैयार की जाती है। आम दिनों में भी मंदिर में रोजाना 30 से 40 क्विंटल लड्डू प्रसाद का वितरण होता है। मंदिर समिति के अनुसार, इन मशीनों के लगने से श्रद्धालुओं को तेजी से लड्डू प्राप्त हो सकेंगे। वहीं, मंदिर बंद होने के बाद भी भक्त प्रसाद ले सकेंगे।
यह भी पढे़ं: उज्जैन: महाकाल की नगरी में महापाप, चलती कार में नाबालिग युवती से दुष्कर्म
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि यह मशीन दिल्ली के एक दानदाता ने लगवाई है। शुरुआत में सभी 8 प्रसाद काउंटर पर इन मशीनों को लगाया जाएगा। भक्तों द्वारा क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने के उपरांत वेंडिंग एटीएम मशीन के प्रसाद कूप से लड्डू का पैकेट बाहर निकलेगा।