उज्जैन: महाकाल की नगरी में महापाप, चलती कार में नाबालिग युवती से दुष्कर्म
उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ कार में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसे आरडी गार्डी मेडिकल कालेज के पास छोड़ा और भाग गए।
![](https://www.humsamvet.com/uploads/images/2024/12/image_600x460_674c685f6d6d2.jpg)
उज्जैन। मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं नहीं थम रही हैं। धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर शर्मसार हुआ है। यहां एक नाबालिग युवती से चलती कार में दुष्कर्म की वारदात हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी समेत दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग को बहला फुसला कर कार में लेकर गया और रास्ते में दो अन्य युवक भी साथ में हो गए। इस दौरान चलती कार में नाबालिग का मुंह दबाकर गैंगरेप किया गया। रेप के बाद युवक लड़की को उज्जैन आगरा रोड पर मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
चिमनगंज थाना पुलिस ने शनिवार देर रात नाबालिग और उसके परिजनों के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। इस मामले को शुरुआत से गैंगरेप कहा जा रहा था। लेकिन, पीड़िता के बयान ने पूरा मामला उलझा दिया है।
नाबालिग का कहना है कि एक युवक ने ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। पीड़िता का कहना है कि घटना के दौरान कार में साहिल का दोस्त और उसका भाई बैठे थे। लेकिन, उसके साथ मुख्य आरोपी साहिल ने ही शारीरिक संबंध बनाए थे।
हालांकि, इस मामले की सच्चाई क्या है, यह पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परीक्षण करवाया है। सोमवार को न्यायालय में धारा 164 के तहत उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।
वहीं, पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि नाबालिग मुख्य आरोपी को करीब पांच महीने से जानती थी और उसके संपर्क में भी थी। शुक्रवार को वह घर से गायब हुई थी और इन्हीं लोगों के साथ कार में घूम रही थी। शनिवार रात को यह लोग उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के बाहर आगर रोड पर छोड़ गए।