गुना पुलिस हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को मार गिराया, इससे पहले दो आरोपियों का हुआ है एनकाउंटर

आरोपी के पास से बंदूक भी ज़ब्त की गई है, इससे पहले पुलिस ने शहजाद खान को बिदोरिया में मार गिराया था

Updated: May 17, 2022, 03:21 AM IST

Courtesy:  Aaj Tak
Courtesy: Aaj Tak

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने आज सुबह मार गिराया है। यह अब तक का तीसरा एनकाउंटर है। पुलिस ने आज सुबह भदौड़ी रोड़ पर आरोपी छोटू पठान का एनकाउंटर किया है। बता दें कि आरोपी के पास से बंदूक भी ज़ब्त की गई है।

यह भी पढ़ें: नीमच में हनुमान की मूर्ति रखने को लेकर हुआ बवाल, पत्थरबाज़ी और हंगामे के बाद पुलिस ने लगाया कर्फ्यू

इससे पहले पुलिस ने शहजाद खान को बिदोरिया में मार गिराया था। आज सुबह का एनकाउंटर धरनावदा थाना इलाके में हुआ है। इस एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें: जयवर्धन सिंह ने गुना कांड पर भाजपा अध्यक्ष को घेरा, बीच में कूद पड़े बीजेपी प्रवक्ता, शुरू हुआ ट्विटर वॉर

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के गुना में जंगल में शिकार करने गए बदमाशों ने तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोलीबारी में पुलिस सब-इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, दो कॉन्स्टेबल निलेश भार्गव और संतराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई थी।