सिंधिया समर्थक कभी शिवराज को आइना दिखाने में पीछे नहीं, वैक्सिनेशन सेंटर तक जाने के लिए प्रभुराम चौधरी ने चलाई साइकिल

आज से मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत हुई है, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम राम चौधरी साइकिल चलाकर वैक्सीनेशन केंद्र गए, लेकिन प्रभुराम चौधरी की यह तरकीब उन्हीं की पार्टी के लिए जग हंसाई का कारण बन गई

Updated: Jun 21, 2021, 12:02 PM IST

भोपाल/रायसेन। वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत साइकिल चलाकर करना शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को भारी पड़ गई। साइकिल चलाकर वैक्सीनेशन केंद्र जाने वाले स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस ने यह कहते हुए निशाने पर ले लिया कि ऐसा कर के प्रभुराम चौधरी वैक्सीनेशन अभियान का समर्थन नहीं बल्कि पेट्रोल और डीज़ल के बढे हुए दामों को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : झाड़ी हटाने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गए ऊर्जा मंत्री, कांग्रेस ने कहा, कभी नाली गटर में उतर जाते हैं, कभी खंबे पर चढ़ जाते हैं

सिंधिया समर्थक कभी शिवराज सरकार को आइना दिखाना नहीं छोड़ते 
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रभुराम चौधरी की साइकिल चलाती तस्वीर को साझा करते हुए कहा है कि सिंधिया समर्थक मंत्री कभी शिवराज सरकार को आइना दिखाना नहीं छोड़ते। ऊर्जा मंत्री प्रद्यूमन तोमर बिजली समस्या से परेशान होकर ख़ुद बिजली के खम्बे पर चढ़ जाते हैं और अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी पेट्रोल- डीज़ल की बढ़ती क़ीमतो के विरोध में साईकल चला रहे हैं।  

यह भी पढ़ें : ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री के पैर लगाते ही ढह गई चैंबर की दीवार, कीचड़ में गिरते गिरते बचे प्रद्युम्न सिंह तोमर

दरअसल आज से वैक्सीनेशन के लिए शुरू हुए महाभियान के सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने साइकिल चलाकर टीकाकरण केंद्र पर जाने की ठानी। रायसेन के उत्कृष्ट विद्यालय से अभियान की शुरुआत होनी थी, लिहाज़ा स्वास्थ्य मंत्री भी अफसरों और वाहनों के पूरे लश्कर के साथ हाईवे पर निकल पड़े। इस दौरान मंत्री जी का साइकिल वाला काफिला बीच हाईवे से होकर गुज़रता रहा। मंत्री जी के पिछले ज़िले के कलेक्टर और एसपी भी साइकिल पर सवार थे। नतीजतन हाईवे पर चल रहे अन्य वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन जनता की परेशानियों को किनारे रख कर स्वास्थ्य मंत्री अपने साइकिल अभियान में मगन रहे।