मेगालोमैनिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कटाक्ष

मंगलवार को इंदौर पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेगलो मेनिया बीमारी हो गई है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति प्रचार के लिए पागल रहता है।'

Updated: Jun 06, 2023, 06:34 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मंगलवार को इंदौर पहुंचे। वे यहां उन तीन सीटों पर जीत की रणनीति बनाने आए हैं, जहां कांग्रेस सालों से हारती आ रही है। इसमें 2, 4 और 5 नंबर विधानसभा सीट शामिल है। सिंह दो दिन तक इंदौर में रुककर इन सीटों के लिए विशेष रणनीति तैयार करेंगे। इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह मेगालोमैनिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

इंदौर स्थित रेजिडेंसी कोठी में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी मेगालोमैनिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के भीतर अहंकार आ जाता है। उसे लगता है सिर्फ मैं ही हूं। वह मैं-मैं करते रहता है। मेंगलोमेनिया बीमारी में इंसान प्रचार के लिए पागल रहता है। इसलिए वह हर फोटो में सिर्फ खुद को ही देखना चाहते हैं। इसके अलावा देश की अन्य समस्याओं पर उनका ध्यान नहीं है।' बता दें कि मेगालोमैनिया एक गंभीर मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति महत्वोन्माद और अहंकारोन्माद से पीड़ित होता है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस दौरान बालासोर रेल हादसे को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, 'पिछले कुछ सालों में ट्रेनों के मेंटेनेंस पर होने वाला बजट लगातार कम किया जा रहा है और अमीरों के लिए बुलेट ट्रेनें लाई जा रही हैं। इसीलिए देशभर में ट्रेनों के पटरियों से उतरने के मामले बढ़े हैं। बालासोर ट्रेन हादसा भी इसी वजह से हुआ है। अभी की सरकार हर नीति अमीरों को ध्यान में रखकर बनाती है। ट्रेनों में सुरक्षा सिस्टम डेवलप करने के लिए लगातार लापरवाही की जा रही है।'

सिंह ने आगे कहा, 'फरवरी में ही एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने इंटरलॉकिंग सिस्टम के लिए चेता दिया था। उसने रिपोर्ट में बताया था कि इसमें गड़बड़ी की वजह से एक रेल हादसा टल गया है। यदि समय पर ड्राइवर समझदारी नहीं दिखाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उस अधिकारी की रिपोर्ट पर भी ध्यान नहीं दिया गया और अब ये हादसा हो गया।' केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में देश में बड़ी संख्या में लोग गरीबी स्तर से ऊपर उठे थे, लेकिन साल 2014 के बाद गरीब और गरीब हो रहा है, अमीर अमीर होता जा रहा है।

सिंह ने उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'जब मैं मुख्यमंत्री था तब रुचि सोया के मालिक कैलाश शाहरा मुझे अडानी से मिलाने ले गए थे। कुछ साल के बाद अडानी ने उनकी कंपनी ही खरीद ली। बाबा रामदेव की पतंजलि तो सिर्फ फ्रंट फेस है, असली मालिक तो अडानी ही है। अडानी की कंपनी आटा, तेल जैसी हर छोटी कंपनी खरीद रही है ताकि जरूरत के पूरे बाजार पर उसका कब्जा हो जाए। दूसरी तरफ सरकार खुला सामान बेचने पर प्रतिबंध लगा रही है ताकि आप पैकेट का सामान खरीदें और जितने में कंपनी बेच रही है उतने में ही खरीदें।'