Rajgarh: 200 बेड वाला फर्जी अस्पताल, संचालक गिरफ्तार

Crime in Madhya Pradesh: आरटीआई में हुआ खुलासा, कागजों में चल रहा था 200 बेड वाला अस्पताल

Publish: Aug 22, 2020, 12:01 AM IST

Photo Courtesy: Shropsire Star
Photo Courtesy: Shropsire Star

राजगढ़। राजगढ़ में फर्जी अस्पताल के संचालन का मामला सामने आया है। राजगढ़ की खिलचिया तहसील में एक ऐसे कागजी अस्पताल का मामला सामने आया है, जिसके संचालक द्वारा 200 बेड वाला फर्जी अस्पताल संचालित हो रहा था। आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा की गई शिकायत पर थाना क्षेत्र की पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल क्षेत्र के आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर वारसी को आरटीआई द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में एक फर्जी अस्पताल संचालित हो रहा है। जिसके बाद तनवीर की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने संचालक के अलावा 4 अन्य चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

हालांकि आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर वारसी इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। तनवीर वारसी का आरोप है कि इतने बड़े मामले की पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कोई कार्रवाई नहीं की। वारसी का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने में काफी देर लगा दी। वारसी ने कहा कि पुलिस महज़ औपचारिकता भर पूरा कर रही है। वारसी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से संतुष्ट न होने की स्थिति में वे न्यायालय की शरण में जा सकते हैं।