एग्जिट पोल में राजगढ़ शामिल नहीं, रिजल्ट आने तक टेबल ना छोड़ें, दिग्विजय सिंह का काउंटिंग एजेंट्स को संदेश

दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल्स पर उठाए सवाल, कहा- राजगढ़ लोक सभा क्षेत्र तीन ज़िलों में फैला हुआ है - राजगढ़, गुना और आगर मालवा। अगर किसी TV चैनल को यहाँ Exit poll करना था तो उसको इन तीनों ज़िलों में अपने लोग भेजने थे। क्या उन्होंने भेजे?

Updated: Jun 02, 2024, 01:08 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले सामने आए एग्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार बनने की बात कही गई है। इसके बाद एनडीए के नेता खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसपर सवाल खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने काउंटिंग एजेंट्स से कहा है कि रिजल्ट घोषित होने तक अपनी टेबल ना छोड़ें।

पूर्व मुख्यमंत्री व राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में लिखा, 'राजगढ़ लोक सभा क्षेत्र तीन ज़िलों में फैला हुआ है - राजगढ़, गुना और आगर मालवा। अगर किसी TV चैनल को यहाँ Exit poll करना था  तो उसको इन तीनों ज़िलों में अपने लोग भेजने थे। क्या उन्होंने भेजे? राघौगढ़ से लेकर सुसनेर तक एक ही दिन में एक साथ वोट डालकर बाहर आ रहे लोगों से पूछना कि किसको वोट दिया और exit poll तैयार करना संभव नहीं। इसके लिए कम से कम 100 लोगों से ऊपर की टीम चाहिए। टीवी चैनलों के Exit Polls में राजगढ़ शामिल नहीं है।' 

सिंह ने आगे लिखा, 'मेरी अपने सहयोगियों और समर्थकों से अपील है कि मतगणना पर ध्यान रखें ताकि कोई गड़बड़ी ना होने पाये। राजगढ़ में चुनाव आप सबकी कड़ी मेहनत और जनता के समर्थन से लड़ा गया है। बस एक काउंटिंग वाले दिन की मेहनत बाकि है। हमारे मतगणना एजेंट्स से बस एक अनुरोध और है। जब तक नतीजा घोषित ना हो जाए तब तक अपनी टेबल ना छोड़ें। हम लड़े हैं और हम जीतेंगे।'

बता दें कि मध्य प्रदेश को लेकर सामने आए एग्जिट पोल्स में राज्य की सभी सीटों पर भाजपा को बढ़त बताया गया है। हालांकि, जमीनी माहौल जानने वाले लोग इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। राजगढ़ और छिंदवाड़ा जैसी सीटों पर जीत को लेकर कांग्रेस पार्टी भी पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। इसलिए मध्य प्रदेश को लेकर बनाया गया एग्जिट पोल किसी के गले नहीं उतर रहा।