ज्योतिरादित्य सिंधिया करवा रहे हैं वसूली, बीजेपी विधायक ने भरी सभा में लगाए गंभीर आरोप

टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी का वीडियो वायरल, सिंधिया पर लगाए वसूली के आरोप, कांग्रेस बोली- महाराज ये सम्मान कुछ ज्यादा नहीं हो गया

Updated: Jun 04, 2021, 04:05 PM IST

Photo Courtesy: Business Line
Photo Courtesy: Business Line

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश बीजेपी के नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पैसे वसुली कराने के आरोप लगे हैं। सिंधिया पर यह आरोप विपक्ष ने नहीं बल्कि उन्हीं की पार्टी के ही एक विधायक ने लगाया है। विधायक ने एक मीटिंग के दौरान अपने पार्टी के ही मंत्री और सांसद से यह बात बताई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मीटिंग के इस वीडियो क्लिप ने मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दी है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी टेबल पीटते हुए कहते हैं कि, 'हम शिवराज सिंह चौहान के लिए काम करते हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। ये विकास यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर चंदा वसूलता है। महिला बाल विकास विभाग से भी चंदा वसूला गया। कोरोना काल में मैने जो देखा है वह बोल रहा हूं। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे, चाहे इसके लिए इस्तीफा क्यों न देना पड़े।'

राकेश गिरी का यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम से वसूली होती है। —राकेश गिरी, बीजेपी विधायक। सिंधिया जी, ये सम्मान कुछ ज़्यादा नहीं हो गया..?' 

मामले पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पूरे प्रदेश में चंदा वसूली चली हुई है। उन्होंने सीएम शिवराज से स्पष्टीकरण भी मांगा है। सिंह ने ट्वीट किया, 'भाजपा विधायक जी का गंभीर आरोप है। प्रभारी मंत्री जी व मुख्य मंत्री जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए। पूरे प्रदेश में चंदा वसूली चली हुई है।' वहीं कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि, 'अब भाजपा के टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने आरोप लगाया कि सिंधिया के नाम से वसूली होती है, वसूली के मामले में नई बात क्या है कुछ समय पूर्व उनके PA का भांडेर एवं अशोकनगर के टिकट को लेकर लाखो रुपये लेने ऑडियो वायरल हो चुका है।' 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिछले हफ्ते 28 मई का है, जब कलेक्ट्रेट में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हो रही थी। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़, टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक और बीजेपी जिलाध्यक्ष अमित नुना भी मौजूद थे। इस दौरान वीरेंद्र कुमार और अमित नूना ने क्राइसिस मैनेजमेंट का बहिष्कार करके चले गए थे।