Sajjan Verma: गंगा साफ नहीं हुई, उमा भारती मुंडन करवाएं

Uma Bharti: उमा भारती ने कहा कि सोनिया गांधी अच्छी बहू और मां लेकिन इससे वह नेता नहीं बन सकतीं, सज्जन सिंह वर्मा ने याद दिलाया गंगा सफाई का संकल्प

Updated: Aug 27, 2020, 03:56 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पर निशाना साधा है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उमा भारती ने गंगा की सफाई को लेकर वचन दिया था, अपना वचन पूरा नहीं कर पाई अब उन्हे मुंडन करा लेना चाहिए। 

सज्जन सिंह वर्मा ने उमा भारती को उनका संकल्प सोनिया गांधी के लिए किए गए उनके ट्वीट के बाद याद दिलाया। ट्वीट में उमा भारती ने लिखा है कि सोनिया गांधी जी भारत में पैदा नहीं हुई।यही कारण है कि हमने इस प्रकार का माहौल बनाया जिससे वो भारत की प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं। लेकिन एक महिला के नाते वह बहुत शालीन एवं ममतामयी हैं।

उमा भारती ने यह भी लिखा कि मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी मां रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उमा भारती ने कहा था कि वे गंगा साफ करेंगी और यद्यपि वे ऐसा न कर पायीं तो वे अपना मुंडन करा लेंगी।