Shivraj Singh: PM Modi को सौपेंगे तीन साल का रोडमैप

Aatm Nirbhar Madhya Pradesh: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमेप बनाने के लिए मंत्री कल से करेंगे बैठक

Publish: Aug 16, 2020, 12:12 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमेप बनाने के लिए हाल ही में संपन्न वेबिनार में महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं। अब मंत्री समन्वय अधिकारी के साथ 16 अगस्त से बैठक कर विभिन्न क्षेत्रों में विकास का प्रारूप तैयार करें। मंत्रियों के समूह 25 अगस्त तक अपनी सिफारिशें दे दें। इन सिफारिशों पर नीति आयोग से चर्चा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मध्यप्रदेश के विकास का 3 वर्ष का रोडमेप सौंपा जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वर्चुअल कार्यक्रम, बैठकें आयोजित हों। इसके साथ ही शिलान्यास और लोकार्पण भी किए जाएं एवं हितग्राहियों के बैंक खाते में योजनाओं की राशि जमा करने का कार्य किया जाए। कोरोना काल में राजस्व संग्रहण में कमी आई है लेकिन इसके लिए वित्तीय व्यवस्था और प्रबंधन करते हुए आमजन के कल्याण पर प्राथमिकता से  ध्यान दिया जाए।

माफिया और मिलावटियों के विरुद्ध अभियान चले

मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि  प्रदेश में माफिया और मिलावट करने वाले समाज विरोधी लोगों के विरुद्ध तीव्र अभियान चलाया जाए। दूध और अन्य उत्पादों में मिलावट का कृत्य अक्षम्य है।