शिवपुरी: जमीन में हिस्सेदारी को लेकर हुआ विवाद, छोटे बेटे ने मां और बड़े भाई की बेरहमी से कर दी हत्या
शिवपुरी जिले के घिलौंदरा गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसमें 50 वर्षीय एक युवक ने जमीन विवाद को लेकर अपनी 110 साल की मां और 70 साल के बड़े भाई की फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी।
शिवपुरी जिले के घिलौंदरा गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसमें 50 वर्षीय एक युवक ने जमीन विवाद को लेकर अपनी 110 साल की मां और 70 साल के बड़े भाई की फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी युवक, राजवंत उर्फ राजा, ने पहले अपनी मां दिलीप कौर पर हमला किया और जब बड़े भाई दर्शन सिंह उन्हें बचाने के लिए दौड़े, तो उन पर भी फावड़े से वार कर दिया। इस हमले में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की का मुख्य कारण जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद था। दिलीप कौर ने अपने चार बेटों के बीच पहले ही जमीन का बंटवारा कर दिया था। दर्शन सिंह और राजवंत के हिस्से में 18 बीघा जमीन आई थी, जिसमें से कुछ साल पहले राजवंत ने अपने हिस्से की 7 बीघा जमीन बेच दी थी। अब जब दर्शन सिंह ने अपने हिस्से की जमीन बेचने की सोची तो राजवंत उसमें हिस्सा मांगने लगा। लेकिन उनकी मां दिलीप कौर इसके सख्त खिलाफ थीं और चाहती थीं कि दर्शन को जमीन का पूरा पैसा मिले, यही बात राजवंत को पसंद नहीं आ रही थी।
सोमवार सुबह इस मुद्दे पर फिर से विवाद छिड़ गया। पहले तो तीखी बहस हुई और फिर गुस्से में आकर राजवंत ने पास ही पड़े फावड़े से अपनी मां दिलीप कौर पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर बड़े भाई दर्शन सिंह बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन राजवंत ने उन पर भी बेरहमी से वार करना शुरू कर दिया। जब तक दोनों जमीन पर गिर नहीं गए, तब तक राजवंत उन पर लगातार वार करता रहा।
इस दर्दनाक घटना को राजवंत और दर्शन के भतीजे ने देखा। वह तुरंत अपने घर भागा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि उसके चाचा ने उसकी दादी और दूसरे चाचा को फावड़े से मार दिया है और वह मौके से फरार हो गया है।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और आरोपी राजवंत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि प्राथमिक जांच में हत्या की वजह जमीन विवाद और पारिवारिक तनाव ही सामने आया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।