आशीर्वाद नहीं टुकड़े टुकड़े बर्बाद यात्रा निकाल रहे हैं शिवराज-शाह, भाजपा की यात्रा पर कमलनाथ का तंज

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था: कमलनाथ

Updated: Aug 29, 2023, 12:18 PM IST

भोपाल। आंतरिक सर्वे में संभावित हार की रिपोर्ट सामने आने के बाद भाजपा ने मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान तेज कर दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 सितंबर को फिर से मध्य प्रदेश आ रहे हैं। गृहमंत्री शाह चित्रकूट में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। भाजपा की इस यात्रा पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि वह टुकड़े टुकड़े बर्बाद यात्रा निकाल रहे हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा की आश्रीवाद यात्रा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था।'

पीसीसी चीफ ने आगे लिखा, 'इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है। इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने प्रदेशभर में पांच आशीर्वाद यात्राओं को निकालने के लिए सात रथ तैयार कराए हैं। इसमें से पांच रथ यात्रा में शामिल होंगे और दो रथ विपरित परिस्थित के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। पांच यात्राएं विंध्य, ग्वालियर-चंबल, मालवा-निमांड, महाकौशल और मध्य भारत से निकालेंगी। इसमें क्षेत्र के अनुसार नेता शामिल होंगे। यह यात्राएं सितंबर माह में 24 तारीख तक भोपाल पहुंच जाएगी। 25 को समापन समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे।