अभी किसी को मंत्री नहीं बना रहे शिवराज

चर्चा थी कि 15 अप्रैल को मप्र में मंत्रिमंडल का गठन हो रहा है मगर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अभी कैबिनेट विस्‍तार नहीं हो रहा है। फिलहाल कोरोना से निपटना प्राथमिकता है।

Publish: Apr 14, 2020, 08:01 AM IST

भोपाल। कांग्रेस के 22 विधायकों को अपने पाले में डाल कर शिवराज सिंह चौहान ने भले ही 23 मार्च को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली हो मगर अब तक कैबिनेट का गठन नहीं किया है। कोरोना महामारी जैसे संकट में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अकेले ही मोर्चा संभाले हुए हैं। भोपाल और इंदौर जैसे महानगरों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से हालत बदतर होती जा रही है। कांग्रेस सवाल उठा रही है कि कोरोना महामारी के संकट में भी शिवराज मंत्रिमंडल का गठन क्‍यों नहीं कर रहे हैं? कांग्रेस इसे असंवैधानिक बता रही है। चर्चा थी कि 15 अप्रैल को मंत्रिमंडल का गठन हो रहा है मगर शिवराज ने कहा है कि अभी कैबिनेट विस्‍तार नहीं हो रहा है। फिलहाल कोरोना से निपटना प्राथमिकता है। केंद्रीय नेतृत्‍व से चर्चा के बाद ही मंत्रिमंडल गठन होगा।