थाने के अंदर सुंदरकांड का पाठ करने वाले TI को शोकाज नोटिस, दिग्विजय सिंह ने कमिश्नर से की थी शिकायत

दिग्विजय सिंह ने पुलिस कमिश्नर से अशोका गार्डन थाने में हुए पूरे घटनाक्रम और टीआई हेमंत श्रीवास्तव की भूमिका की शिकायत की। साथ ही सरकारी कर्मचारी के सर्विस रुल्स के बारे में बताया और सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का भी हवाला दिया।

Updated: Jul 19, 2024, 03:19 PM IST

भोपाल। भोपाल के अशोकागार्डन थाने में सुंदरकांड पाठ की अनुमति देने वाले थाना प्रभारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की शिकायत के बाद आरोपी थाना प्रभारी को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने दो दिन के भीतर आरोपी से जवाब तलब की है।

गुरुवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी एवं पीसी शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पीएचक्यू पहुंचे थे। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को अशोका गार्डन थाने में हुए पूरे घटनाक्रम और टीआई हेमंत श्रीवास्तव की भूमिका की शिकायत की। दिग्विजय सिंह ने कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को सरकारी कर्मचारी के सर्विस रुल्स के बारे में बताया और सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला दिया।

पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कमिश्नर ने 2 दिन का समय मांगा है। 2 दिन में अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे। हमने अनुमति मांगी है कि अगर थाने के अंदर बीजेपी के नेताओं को सुंदरकांड की अनुमति मिल सकती है, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सुंदरकांड का पाठ करेंगे। हर धर्म का त्योहार मनाएंगे।

कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अशोका गार्डन टीआई हेमंत श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस दे दिया है। टीआई के खिलाफ अगली कार्रवाई नोटिस का जवाब मिलने के बाद की जाएगी।

मामले पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। उनके ज्ञापन में कल की घटना का जिक्र था। बहुत सारे क्षेत्रों में थाने के अस्तित्व से पहले इस तरह के धार्मिक स्थल हैं। कई जगह पर मंदिर हैं, कई जगह पर मजारें हैं। वहां आयोजन भी होते हैं। लेकिन, सामान्यतः निजी व्यक्तियों को थाना परिसर में आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती।