भोपाल में छठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परीक्षा में फेल होने का था डर

भोपाल के छोला मंदिर इलाके में मंगलवार रात को छठवीं कक्षा के छात्र ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान गंवा दी। मृतक की बुआ के बेटे ने बताया कि आखिरी बार कॉल पर बातचीत में भाई ने कहा था कि अगर वह फेल हुआ या परीक्षा खराब हुई तो वह फांसी लगा लेगा।

Updated: Oct 02, 2024, 05:24 PM IST

भोपाल के छोला मंदिर इलाके में मंगलवार रात को छठवीं कक्षा के छात्र ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान गंवा दी। मृतक की बुआ के बेटे ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार कॉल पर बातचीत में भाई ने कहा था कि अगर वह फेल हुआ या परीक्षा खराब हुई तो वह फांसी लगा लेगा। छात्र दोपहर को परीक्षा देकर घर लौटा था। इस घटना के समय उसके माता-पिता काम पर गए थे।

एएसआई राकेश शुक्ला के अनुसार, पटेल मार्केट निवासी 12 वर्षीय अंकित साहू जो विद्या सागर स्कूल का छात्र था। अंकित अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता कबाड़खाने में हम्माली का काम करते हैं, जबकि मां मजदूरी करती हैं। जब रात करीब आठ बजे उसके पिता घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है। काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों और परिजनों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। जिसके बाद पिता ने अंदर जाकर देखा कि अंकित का शव कमरे में गेट के ऊपर की जाली से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ है। पिता ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंकित के रूम की तलाशी ली लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, और ना ही माता-पिता ने किसी विशेष परेशानी का जिक्र किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक के फूफाजी ने बताया कि अंकित और उनका 7 साल का बेटा फोन पर बात करते थे। सोमवार को अंकित ने बेटे से कॉल पर बात की थी। और कहा था कि अगर वह परीक्षा में फैल हो गया या पेपर बिगड़ गया तो वह फांसी लगा लेगा। जिसके बाद मंगलवार को पेपर देकर आने के बाद उसने यह कदम उठा लिया।