टिकिट के पैसे नहीं होने पर युवक ने उठाया जान का जोखिम, ट्रेन के नीचे छिपकर किया 250km का सफर
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक युवक ने अपनी जान हथेली पर रखकर ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा की।

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक युवक ने अपनी जान हथेली पर रखकर ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा की। इटारसी से जबलपुर तक करीब 250 किलोमीटर की दूरी उसने पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12149) के एस-4 कोच के नीचे ट्रॉली जैसी जगह पर बैठकर तय की। जबलपुर स्टेशन के आउटर पर नियमित रोलिंग जांच के दौरान रेलवे कर्मचारियों की नजर ट्रेन के नीचे छिपे इस युवक पर पड़ी।
कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत वायरलेस के माध्यम से सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। युवक को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि वह डर के कारण बाहर आने से मना कर रहा था। कर्मचारियों की सख्त चेतावनी के बाद ही वह बाहर निकला। ट्रेन के नीचे छिपा युवक जब बाहर आया तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद हर कोई उसकी हरकत से हैरान रह गया।
युवक ने बताया कि उसके पास टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने यह खतरनाक तरीका अपनाया। वह ट्रेन के एस-4 कोच के पहिए के पास ट्रॉली जैसी जगह पर बैठा था और पूरी यात्रा के दौरान अपनी जान जोखिम में डाले रहा। रेलवे कर्मचारियों ने उसे तुरंत आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के हवाले कर दिया।
आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस बात की जांच की जा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया और क्या उसकी हरकत के पीछे कोई अन्य कारण था। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यदि युवक गिर जाता या किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता, तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढे़ं: MP: पुराना फर्नीचर सस्ते में बेचना है... IPS अफसरों का फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया
रेलवे प्रशासन ने इस घटना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्त करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं एक चेतावनी हैं कि बिना टिकट यात्रा करने या इस तरह के खतरनाक कदम उठाने से यात्रियों की जान को बड़ा खतरा हो सकता है। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने भी इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की और इस तरह की यात्राओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की।