शिवराज के गृहक्षेत्र बुधनी में आदिवासी युवकों के साथ बर्बरता, मोबाइल चोरी की शक में बेरहमी से पीटा
मामले में भेरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दागी का कहना है कि घटना लगभग दो मह पुरानी बताई जा रही है। जिसका आज वीडियो वायरल हुआ है।
सीहोर। मध्य प्रदेश में दलित-आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुधनी में दो आदिवासी युवकों के साथ बर्बरता का रूह कंपाने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने मोबाइल चोरी की शक में युवकों की बेरहमी से पीटाई की।
रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित धर्मेंद्र क़स्देकर, नितेश बारस्कर ग्राम दामजीपुरा यह दोनों युवक आदिवासी समाज के है। वे अंकुश ट्रेडर्स मिल भैरूंदा में हमाली करते हैं। मिल मालिक सतीश शीतल द्वारा मोबाइल चोरी करने की शंका पर दोनों युवकों की पिटाई की गई। जिसका आज विडियो वायरल हो रहा है।
मामले में भेरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दागी का कहना है कि घटना लगभग दो मह पुरानी बताई जा रही है। जिसका आज वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद फरियादी शिकायत करने पुलिस थाने आए थे, फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'मप्र आदिवासी अत्याचार में अव्वल: केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में 2 आदिवासी युवाओं को बेरहमी से पीटा गया। दोनों युवक रोजगार के लिए पलायन कर नसरुल्लागंज में एक मिल में हम्माली करने गए थे। मोहन यादव जी, आपकी सरकार में मध्यप्रदेश आदिवासियों के लिए नर्क से भी बदतर बन चुका है।'