नर्सिंग घोटाले पर विधानसभा में जोरदार हंगामा, विपक्ष ने मंत्री सारंग पर लगाए 300 करोड़ की वसूली के आरोप

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नर्सिंग घोटाले में प्रदेश के अंदर 300 करोड़ की वसूली की गई। मंत्री सारंग ने अपने हिसाब से कानून बनाए। फेरबदल किए। उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।

Updated: Jul 01, 2024, 02:10 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि युवाओं के साथ अन्याय हुआ है, चर्चा होनी चाहिए। Isoa, संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मामला कोर्ट में है इसलिए चर्चा नहीं हो सकती। इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई कांग्रेस विधायक नर्सिंग एप्रिन पहनकर पहुंचे और नर्सिंग घोटाले को लेकर नारेबाजी की। सिंघार ने इस दौरान कहा कि नर्सिंग घोटाले में प्रदेश के अंदर 300 करोड़ की वसूली की गई। मंत्री सारंग ने अपने हिसाब से कानून बनाए। फेरबदल किए। कानून ने फटकार लगाई, लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी। आगे घोटाले न हों, इसको लेकर हम विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दोपहर 1 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी थी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सिंघार ने एक बार फिर चर्चा की बात कही। इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि नियम प्रक्रिया के अंतर्गत मान्य परंपरा में चर्चा के लिए तैयार हैं। उत्तेजना से हम बात सुन नहीं सकते। हम सीधी साधारण भाषा बोलते हैं।इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह आप दोनों ने मुझ पर छोड़ने के लिए कहा है तो कल इसका ध्यान रखेंगे। प्रश्नोत्तर काल के बाद चर्चा होगी।

विधानसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही जब कल तक के लिए स्थगित की गई तो विपक्ष बाहर आ गया। यहां गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी की।