दिल्ली-NCR में आफत की बारिश, सड़कों पर भरा घुटनों तक पानी, अंडरपास जलमग्न
गुरुवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो कई जगहों पर पानी भर दिखा। भारी बारिश के कारण सड़कें लबालब हैं, जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है। मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट घोषित किया है।
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन साथ में आफत लेकर आई है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। सुबह-सुबह ही गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं। अगर आप दफ्तर-ऑफिस या काम के लिए घर से बाहर निकलने वाले हैं तो जरा समय से पहले ही निकलिए। वरना आप जाम में फंस सकते है।
सुबह जब लोग सोकर उठे तो कई जगहों पर पानी भर दिखा। भारी बारिश के कारण सड़कें लबालब हैं, जलभराव की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है। मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट घोषित किया है।
दिल्ली में मिंटो ब्रिज, महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव, ग्रेटर कैलाश, जनकपुरी आदि इलाकों में जलभराव देखने को मिला है। कई अंडरपास में भारी भरने के कारण गाड़ियों की रफ्तार सुस्त हो गई।
मौसम विभाग का कहना है कि 10 साल बाद अगस्त में बारिश ने 300 एमएम का कोटा पार कर लिया है। इस बार अगस्त में 28 में से 24 दिन बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं आईएमडी के फॉरकास्ट के मुताबिक आज दिन भर में दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा 29 अगस्त और 30 अगस्त को भी हल्की बारिश होते रहने की संभावना है। इसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। 2 सितंबर और 3 सितंबर को बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश की संभावना है।