Vikas Dubey : STF सड़क मार्ग से ले गई उत्‍तर प्रदेश

Vikas Dubey Arrested Live Updates : उज्‍जैन में सहयोग करने वाले शराब कारोबारी और दो वकील हिरासत में

Publish: Jul 10, 2020, 08:12 AM IST

Kanpur Encounter  के आरोपी विकास दुबे को अदालत में पेश करने के बाद यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया। गिरफ्तारी के करीब 10 घंटे बाद एसटीएफ सड़क मार्ग से विकास दुबे को लेकर यूपी चली गई है। इस गैंगस्टर को गुरुवार सुबह 9 बजे उज्जैन के महाकाल मंदिर में गिरफ्तार किया गया था।

उसकी गिरफ्तारी पर भी संशय है। एमपी पुलिस का कहना है उसे महाकाल मंदिर के गार्ड ने पहचाना और पुलिस के हवाले किया। जबकि मीडिया खबरें बताती हैं कि विकास ने मंदिर में पूजा के बाद सोच समझ कर सरेंडर किया। उसने चिल्‍ला कर अपना परिचय दिया कि मैं कानपुर वाला विकास दुबे हूं। विकास को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे पहले महाकाल थाना, पुलिस कंट्रोल रूम, नरवर थाना और फिर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर लेकर गई। यहां उससे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई।

शराब कारोबारी और वकील हिरासत में

विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उज्जैन पुलिस ने लखनऊ के दो वकीलों और उज्‍जैन के एक शराब कारोबारी को भी हिरासत में लिया है। लखनऊ के दो वकील अपनी निजी गाड़ी से वहां पहुंचे थे। पुलिस को शक है कि ये विकास दुबे के केस के कारण उज्‍जैन पहुंचे थे। इसके अलावा, उज्जैन में विकास को ठिकाना देने वाला एक शराब कारोबारी, उसका मैनेजर और दो अन्य लोग हिरासत में लिए गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।