MP Weather: भोपाल समेत प्रदेश के 26 जिलों में मानसून ने दी दस्तक, आज भी कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदा- बूंदा होने का अनुमान है। इस दौरान इंदौर, उज्जैन में कहीं-कहीं झमाझम वर्षा भी हो सकती है।

Publish: Jun 24, 2024, 11:07 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। यहां दक्षिण-पश्चिम मानसून कल जबलपुर, भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के 26 जिलों में भी प्रवेश कर गया। वहीं, अलग-अलग स्थानों पर बनी सात मौसम प्रणालियों के असर से राज्य के लगभग जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदा- बूंदा होने का अनुमान है। इस दौरान इंदौर, उज्जैन में कहीं-कहीं झमाझम वर्षा भी हो सकती है। बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून 21 जून को मंडला-बालाघाट-डिंडौरी के रास्ते प्रदेश में आया था।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा व दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी भाग पर चक्रवात बने हुए हैं। साथ ही राजस्थान के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर एक द्रोणिका अरब सागर तक बनी हुई है, वही इसी चक्रवात से दूसरी द्रोणिका छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र से लेकर केरल तक भी एक द्रोणिका बनी है।

25 से 26 जून से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम से बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। खासकर भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर, सतना, छतरपुर, रीवा, गुना आदि जिलों में मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी। भोपाल में 4 दिनों से बारिश दर्ज की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों को आने वाले 4 से 5 दिन के अंदर अच्छी बारिश होने के आसार हैं। 

वही अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर बारिश होने का सिल सिला चलता रहेगा। खासतौर पर इंदौर, उज्जैन में रविवार-सोमवार को रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रह सकता है।