अम्मी ने डांटा तो गुस्सा होकर थाने पहुंचा दो साल का नन्हा सद्दाम, पुलिस से की शिकायत

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का मामला, मां से नाराज होकर थाने पहुंचा दो साल का बच्चा, पुलिस से शिकायत में मां पर लगाया चॉकलेट चोरी का आरोप

Updated: Oct 17, 2022, 09:18 AM IST

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक दो साल का बच्चा अपनी मां के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचा। बच्चे ने पुलिसकर्मियों से कहा कि अम्मी गाल पर मारती है। साथ ही चोरी भी करती है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी शिकायत लिख रही है।

दरअसल, खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव में 2 वर्षीय सद्दाम को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया। इससे नाराज होकर सद्दाम अपने घर के पास स्थित देड़तलाई पुलिस चौकी पहुंच गया। यहां पहुंचते ही सद्दाम ने अपनी अम्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सोनिया-राहुल ने डाले वोट, थरूर का ट्वीट- ताकि इतिहास याद रखे

देड़तलाई पुलिस चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने इस दौरान सद्दाम की नाराजगी कम करने के लिए उसके कहने पर शिकायत लिखी, तब जाकर उसका गुस्सा कम हुआ। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सद्दाम प्रियंका नायक से कहता है कि अम्मी मारती है और सैंडल-चॉकलेट चोरी करती है।