झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात जिंदा जले, 39 बच्चों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया

घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी, फिर धमाका हो गया। इसके बाद पूरे वार्ड में आग फैल गई।

Updated: Nov 16, 2024, 10:02 AM IST

झांसी। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई। जबकि वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी, फिर धमाका हो गया। इसके बाद पूरे वार्ड में आग फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने खिड़की तोड़कर पानी की बौझारें मारीं। भीषण आग को देखते हुए सेना को बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद यहां आग पर काबू पाया गया।

हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग की। उन्होंने कमिश्नर और DIG को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। सुबह 5 बजे झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने कहा कि हादसे की 3 जांच होगी। पहली जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी जांच पुलिस करेगी और तीसरी जांच मजिस्ट्रेट से कराई जाएगी। अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।'