Rajasthan: चूरू में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौत

कोहरे के कारण जीप और ट्रक में टक्कर, सभी मृतक एक ही परिवार के, जीप से शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे

Updated: Dec 07, 2020, 08:53 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

चूरू। राजस्थान के चूरू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हैं। हादसा सरदारशहर तहसील के भानीपुरा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जीप में सवार होकर यह लोग रावतसर से डूंगरगढ़ जा रहे थे।

जीप में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को सादुलशहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि जीप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। ये सभी शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे। घना कोहरा होने के बाद भी जीप की रफ्तार तेज थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन ट्रक ड्राइवर भागने में कामयाब रहा। जीप और ट्रक की टक्कर के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि मरने वाले लोगों में रेश्मी पत्नी मलूराम नाई, लालाराम पुत्र केशुराम जाट, कानाराम पुत्र देवकरण नाई, लीला पत्नी पवनकुमार नाई, सीमा पत्नि नोपाराम नाई और कमला पत्नी कानाराम नाई शामिल हैं।