दिल्ली के मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉज़िटिव

Gopal Rai Corona Positive: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की हिदायत दी है

Updated: Nov 26, 2020, 05:22 PM IST

Photo Courtesy: Deccan Herald
Photo Courtesy: Deccan Herald

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। गोपाल राय ने बताया है कि शुरुआती लक्षणों के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। 

गोपाल राय ने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द ही टेस्ट करा लेने की हिदायत दी है। गोपाल राय ने गुरुवार को ट्वीट किया, शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं  कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।

 

 

बता दें कि गोपाल राय से पहले खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 

पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 5 दिन बाद 100 से कम लोगों की मौत दर्ज हुई है। इससे पहले 19 नवंबर को 98 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा था। वहीं, 20 से 24 नवंबर तक हर रोज 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।