बच्चे पैदा क्यों किए फिर, स्कूल की समस्या सुनकर अभिभावकों पर ही भड़के बीजेपी सांसद
स्कूल की समस्या को लेकर इलाके के लोग साउथ दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से मिलने पहुंचे थे।

नई दिल्ली। बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी का एक विवादित बयान सामने आया है। इसमें वे स्कूल की समस्या लेकर पहुंचे लोगों से बदतमीजी कर रहे हैं। स्कूल की समस्या सुनकर बीजेपी सांसद उल्टे अभिभावकों पर ही भड़क जाते हैं। इतना ही नहीं वे कहते हैं कि बच्चे पैदा क्यों किए फिर?
दरअसल स्थानीय स्कूल की दयनीय हालात को लेकर इलाके के लोग साउथ दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से मिलने पहुंचे थे। यहां जब लोगों ने सांसद से शिकायत की और अपनी मांग रखी तो सांसद भड़क गए। उन्होंने तपाक से कहा कि बच्चे पैदा ही क्यों किए।
"बच्चे पढ़ा नहीं सकते तो पैदा क्यों करते हो?"
— AAP (@AamAadmiParty) September 29, 2022
BJP का 'शिक्षा विरोधी' चेहरा एक बार फ़िर से हुआ उज़ागर‼️
Parents द्वारा School में छात्रों को आ रही समस्याएं सामने रखने पर BJP के बदनाम MP @rameshbidhuri के बिगड़े बोल pic.twitter.com/f61BmnSE69
अभिभावकों ने सांसद बिधूड़ी से पूछा है कि आज जब हम शिकायत के लिए आए तो हमसे पूछ रहे हैं कि "बच्चे पैदा क्यों किए फिर"। जब चुनाव होता है तो कहते हैं वोट हमें ही देना। दरवाजे पर हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं। हमलोग क्या उनसे पूछकर बच्चा पैदा करेंगे?
बता दें कि इससे पहले भी रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। उन्होंने एक बार मंच से कहा था कि जहां भी मुस्लिम बहुमत में आ जाते हैं, वहां हिंसा होती है। रक्तपात होता है।