फ्रॉड के आरोपों के बीच औंधे मुंह गिरे अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयर, सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट
स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी 10 अडानी समूह के शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है। ग्रुप के स्टॉक्स 20 फीसदी तक जा लुढ़के हैं।
मुंबई। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग लगाया गया है। उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुई है। इसका असर गुरुवार को भारतीय शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला। फ्रॉड के आरोप लगने के कारण अडानी ग्रुप के सभी दस शेयर औंधे मुंह गिर गए।
अडानी समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को शेयर बाजार के खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में मातम छा गया। समूह की लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के शेयर्स भरभरा कर जा गिरे। अडानी एनर्जी सोल्युशंस का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 697.70 रुपये पर जा लुढ़का और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है।
समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर भी 20 फीसदी की गिरावट के साथ 2239 रुपये पर जा लुढ़का है। इस शेयर में भी लोअर सर्किट लगा है। अडानी टोटाल गैस का शेयर 14 फीसदी की गिरावट के साथ 577.80 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 18 फीसदी की गिरावट के साथ 1159 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसीसी (ACC) का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के चलते लोअर सर्किट लगने के बाद 1966.55 रुपये पर जा गिरा है। अंबुजा सीमेंट भी 10 फीसदी जा गिरा है और शेयर में लोअर सर्किट लग गया
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) का शेयर भी 16 फीसदी गिरकर 1078 रुपये, अडानी विल्मर का शेयर 10 फीसदी गिरकर 294 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसमें भी लोवर सर्किट लगा है। एनडीटीवी (NDTV) का शेयर 9.94 फीसदी गिरकर 152.02 रुपये पर आ गया है। अडानी पावर का शेयर 11 फीसदी की गिरावट के साथ 467 रुपये पर आ गया है।
मार्केट की बात करें तो सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 77,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 150 अंक की गिरावट है। ये 23,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट है।