ममता के समर्थन में विपक्ष, नंदीग्राम की घटना को बताया लोकतंत्र पर हमला
सीएम ममता बनर्जी पर हुए हमले को बीजेपी द्वारा नौटंकी करार दिए जाने पर भड़के यशवंत सिन्हा, वाजपेयी कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे सिन्हा बीजेपी नेताओं के बयानों को बताया शर्मनाक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार शाम हुए हमले के बाद विपक्ष के बहुत से नेता ममता के समर्थन में लामबंद हो गए हैं। देश के कई राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने सीएम ममता के साथ सहानुभूति और एकजुटता दिखाई है। विपक्ष ने कहा है कि इस हमले ने ममता को घायल नहीं किया है बल्कि इसने भारत के महान प्रजातंत्र की आत्मा को चोटिल किया है। तमाम राजनीतिक विरोध के बावजूद कांग्रेस नेताओं ने भी ममता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है।
कांग्रेस नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'यह खबर व्यथित करने वाली है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कुछ बदमाशों ने धक्का दिया और वह घायल हो गईं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके पीछे जिन लोगों का हाथ है उन्हें पकड़ा और दंडित किया जाना चाहिए।'
The news is distressing that West Bengal CM Mamata Banerjee ji was pushed to her car by some miscreants & she has been injured. I wish her a speedy recovery. Those behind this must be caught & punished.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 10, 2021
कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी इस हमले की निंदा की है। तिवारी ने ट्विटर पर लिखा है, 'ममता बनर्जी पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
Strongly condemn the attack on @MamataOfficial . Violence has no place in politics. Wish her a speedy recovery.
— Manish Tewari (@ManishTewari) March 10, 2021
“Pushed By 4-5 Men": Mamata Banerjee Injured, Taken To Kolkata Hospital - NDTV https://t.co/fBctFP6B3M
कई अन्य दलों के राजनेताओं ने भी ममता के साथ सहानुभूति दिखाई है। कांग्रेस की सहयोगी डीएमके के चीफ एमके स्टालिन ने कहा, 'ममता पर शर्मनाक हमला, भारतीय लोकतंत्र पर आघात है। चुनाव आयोग को भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। ममता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
The shameful attack on @MamataOfficial is an assault on Indian democracy
— M.K.Stalin (@mkstalin) March 10, 2021
The perpetrators of such a crime should be brought to justice immediately. @ECISVEEP &the Police dept should take stringent action to avoid such instances in the future.
I wish Mamata ji a speedy recovery! pic.twitter.com/y6DsgKLfXh
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'ममता बनर्जी पर गुंडों द्वारा कायरतापूर्ण और नीच हमले की निंदा करता हूं। बंगाल पुलिस अब चुनाव आयोग के नियंत्रण में है, जो बीजेपी के निर्देशों पर काम करती है। देश को पता है कि जिन्हें लोकतंत्र में आस्था नहीं है वे हारी हुई लड़ाई लड़ने की कुंठा को किसी भी स्तर तक ले जा सकते हैं। इस हमले के पीछे जो भी हों उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। ममता जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
I wish @MamataOfficial ji a speedy recovery! Those behind this attack must not be spared.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 10, 2021
बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, 'नंदीग्राम की घटना ने ममता को घायल नहीं किया है, बल्कि इस घटना ने उस महान लोकतंत्र की आत्मा को चोट पहुंचाई है जिसपर हम गर्व करते हैं। कानून इस निर्णायक मोड़ पर भले ही कुछ न करे, लेकिन बंगाल के लोग अपराधियों को लोकतांत्रिक तरीके से अवश्य दंडित करेंगे।'
Nandigram incident has not injured @MamataOfficial but the very spirit of a great democracy we are so proud of. Law may not do much at this crucial juncture but the people of Bengal will definitely punish the perpetrators in a democratic manner. #Bengal #MamataBanerjeeattacked
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) March 10, 2021
इस हमले के बाद बीजेपी नेताओं के बयानों को यशवंत सिन्हा ने शर्मनाक बताया है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री और कभी बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में शुमार सिन्हा ने ट्वीट किया, 'बीजेपी पर शर्म आती है। हमले में घायल हुईं ममता बनर्जी के साथ सहानुभूति रखने की बजाय वे उनका मजाक उड़ा रहे हैं।'
Shame on BJP. Instead of sympathising with Mamata injured in an attack they are making fun of it.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) March 10, 2021
ममता बनर्जी पर हमला होने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने कहा है कि यह ममता का ड्रामा है। उनके ऊपर कोई हमला नहीं हुआ, बल्कि वे नौटंकी कर रही हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी इसी तरह ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं, लेकिन पार्टी के कई और बड़े नेताओं ने ममता के साथ सहानुभूति जताते हुए संदेश दिया है कि वे हिंसा के खिलाफ हमेशा मुखर रहेंगे।