Bengaluru Violence: अल्लाह के बंदों ने बचाया मंदिर
Bengaluru Riots: मुस्लिम युवकों ने मंदिर को बचाने के लिए बनाई ह्यूमन चेन, उपद्रवियों से कहा - अल्लाह के वास्ते ऐसा न करें

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार (11 अगस्त) रात भड़की हिंसा के बीच हिंदुस्तान की एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई है। बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाके में जब हिंसक भीड़ तांडव मचा रही थी ठीक उसी वक़्त कुछ मुस्लिम युवकों ने साम्प्रदायिक एकता की मिसाल पेश की। वे ह्यूमन चेन बनाकर हनुमान मंदिर के चारों ओर खड़े हो गए और उसे उपद्रवियों से बचा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में सुना जा सकता है कि मुस्लिम युवक उपद्रवियों से कह रहे हैं कि 'अल्लाह के वास्ते ऐसा न करें।'
मंगलवार रात बेंगलुरु में हिंसा भड़कने के बाद उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान इलाके में 300 गाड़ियां जला दी गईं वहीं पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया गया। इस दौरान पूरी तरह से बेलगाम हुई दंगाई भीड़ हनुमान मंदिर की तरफ जाने से रोकने के लिए मुस्लिम युवकों ने पहल की। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर मंदिर को चारों ओर से घेर लिया ताकि कोई मंदिर को नुकसान न पहुंचा सके।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी घटना का एक 19 सेकंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें मुस्लिम युवक कह रहे हैं कि अल्लाह के वास्ते ऐसा न करें।
घटना के इस वीडियो को शेयर करते हुए मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लिखा, 'दंगा करने वालों और कानून को अपने हाथ में लेने वालों के सामने सांप्रदायिक सद्भाव और कानून का शासन लागू करने वाले लोग हमेशा खड़े रहेंगे। उपद्रवियों और कानून तोड़ने वालों को हराएं। ऐसे लोग एक समुदाय को ध्वस्त करते हैं।'
As always, for every rioter who takes law into their own hands, there will be those who will stand up for communal harmony and rule of law. Defeat the vandals and law breakers, don’t demonise a community. ???? https://t.co/2l7Te12oF4
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 12, 2020
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे की फेसबुक पोस्ट मुस्लिम समुदाय भड़क गया। इसके बाद मामले हिंसा का रूप ले लिया जिसमें पुलिस फायरिंग में 3 की मौत हो गई वहीं 60 पुलिसकर्मी घायल हैं। पुलिस ने तकरीबन 110 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है। इलाके में फिलहाल कर्फ्यू लागू है जिसे स्थिति सामान्य होने पर हटाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़ी संख्या में लोगों ने पहले विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
उपद्रवियों को लगा कि आरोपी को पुलिस ने थाने में बैठा रखा है और उन्होंने थाने पर हमला कर दिया। विभिन्न मीडिया चैनलों को प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से जानकारी दी है कि हिंसा रोकने की कोशिश कर रही पुलिस के साथ भी उपद्रवियों ने जमकर मारपीट की और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले पर विधायक श्रीनिवास ने लोगों से हिंसा न करने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा, 'मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए। लड़ने-झगड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम सभी भाई हैं।'