Mumbai: बड़ा हादसा टला, बस चलाते वक्त ड्राइवर को आई मिर्गी

मुंबई के चेंबूर इलाके में बेस्ट बस के ड्राइवर को आया मिर्गी का अटैक, बस ट्रैफिक सिग्नल से टकराई, सभी यात्री और राहगीर सुरक्षित, ड्राइवर के माथे पर आई चोट

Updated: Oct 20, 2020, 10:51 PM IST

Photo Courtesy: Indian express
Photo Courtesy: Indian express

मुंबई। मुंबई शहर में एक बड़ा हादसा टल गया है। यहां सरकारी यातायात बस ‘बेस्ट’ के ड्राइवर को ड्यूटी के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ गया। फिर क्या था कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही बस ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गई। शुक्र है कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मुंबई के चेंबूर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर का नाम हरिदास पाटिल है। मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद उसे इलाज के लिए राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया।

यह हादसा चेंबूर में टाटा पावर और घाटकोपर रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार को हुआ। जहां चेंबूर में बस एक ट्रैफिक सिग्नल से जा टकराई। बताया जा रहा है कि आरसी मार्ग स्थित वसंत पार्क के पास करीब 11 बजे ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ा। मिर्गी का अटैक आने से बस ड्राइवर का सिर स्टेरिंग से टकरा गया। जिससे उसके माथे पर चोट लग गई। शुक्र है कि उस वक्त ट्रैफिक कम था जिसकी वजह से ना तो किसी वाहन और ना ही किसी पैदल यात्री को चोट पहुंची है।

सिग्नल से बस के टकराते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस की मदद से घायल ड्राइवर को अस्पताल तक पहुंचाया गया।