48 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल ने संतों को लिखा पत्र, केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का किया आग्रह
पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 48 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने देशभर के धर्मगुरुओं और संतों से अपील की है कि वे किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालें।

नई दिल्ली। पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 48 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने देशभर के धर्मगुरुओं और संतों से अपील की है कि वे किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालें। उनकी मांगों में सबसे प्रमुख है फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी।
डल्लेवाल ने पत्र में लिखा है कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब राजसत्ता सही मार्ग से भटक जाती है, तो धर्मगुरु राजसत्ता को सही रास्ते पर लाने का काम करते रहे हैं। उन्होंने धर्मगुरुओं से निवेदन किया है कि आप वर्तमान राजसत्ता को किसानों से किए गए वादे पूरे करने की कहें ताकि किसानों को उनके हक-अधिकार मिल सकें, जिससे किसानों की आत्महत्या बंद हो सके। हमारा आप से विनम्र निवेदन है कि आप किसान मोर्चे की मजबूती और MSP को कानूनी गारंटी दिलवाने में साथ दें।
यह भी पढे़ं: 46 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक, किसानों ने पीएम मोदी के पुतले फूंके
रविवार को दोनों मोर्चों ने डल्लेवाल द्वारा हस्ताक्षरित चिट्ठी संत-महापुरुषों एवं धर्मगुरुओं को लिखी है। इसमें लिखा गया है कि विभिन्न सरकारों द्वारा अलग-अलग समय पर किसानों से किए गए वादों को पूरा कराने के लिए डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। पिछले 11 महीनों से हजारों किसान सड़कों पर बैठे हैं। आंदोलन में पुलिस की कारवाई में 1 किसान की गोली लगने से शहादत हुई, 5 किसानों की आंखों की रोशनी चली गई एवं 434 किसान घायल हो गए।
किसानों ने पत्र में आगे लिखा कि प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति एवं सुप्रीम कोर्ट के जजों को चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन किसी ने भी किसानों की चिट्ठी पर न तो कोई गौर किया और न ही उसका जवाब दिया। किसानों का आप से विनम्र निवेदन है कि मोर्चे की मजबूती व जीत के लिए परमात्मा/वाहेगुरु/अल्लाह के चरणों मे प्रार्थना/अरदास करें।
बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर पिछले 48 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक है। उनके शरीर पर अब मांस नहीं बचा है। लीवर, किडनी और फेफड़ों में खराबी आ गई है। अब हालत यह है कि डल्लेवाल अगर अनशन खत्म भी कर देते हैं तो भी रिकवरी बेहद मुश्किल है।जगजीत सिंह डल्लेवाल के डॉक्टरों ने कहा कि डल्लेवाल की हड्डियां (विशेषकर आंख के साइड) सिकुड़नी शुरू हो गई हैं, जो बेहद चिंताजनक है।