BJP ने लॉन्च किया सोनार बांग्ला कैंपेन, नड्डा बोले, ममता ने बंगाल को कैसा बना दिया

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी का सोनार बांग्ला कैंपेन, मेनिफेस्टो बनाने के लिए 2 करोड़ लोगों से सुझाव लेने का लक्ष्य, राज्यभर में रखे जाएंगे करीब 30 हजार सुझाव पेटिका

Updated: Feb 25, 2021, 07:00 AM IST

Photo Courtesy: India Today
Photo Courtesy: India Today

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने राज्य में चुनावी घोषणापत्र अभियान का शुभारंभ कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज राजधानी कोलकाता में सोनार बांग्ला कैंपेन को लॉन्च किया है। इस कैंपेन के तहत बीजेपी ने दो करोड़ लोगों से चुनावी घोषणापत्र बनाने के लिए सुझाव मांगने का लक्ष्य रखा है। कैंपेन लॉन्चिंग के दौरान नड्डा ने सीएम ममता बनर्जी पर आरोपों की झड़ी लगा दी।

नड्डा ने कहा, 'बंगाल में मोदी सरकार की आयुष्मान योजना लागू करेंगे। अगर बंगाल हेल्थ क्षेत्र में पिछड़ा रहेगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? बंगाल में डेंगू फैला, मैं स्वास्थ्य मंत्री की दृ​ष्टि से ममता जी से कहता था कि मुझे डेंगू की रिपोर्ट दो, वो डॉक्टर को धमकी देती थीं कि यहां से कोई रिपोर्टिंग नहीं होगी। कोरोना महामारी के दौरान भी सेंट्रल टीम भेजी गई थी, लेकिन ममता ने उन्हें गेस्ट हाउस से बाहर तक नहीं निकलने दिया। बंगाल को स्वास्थ्य की दृष्टि से आगे बढ़ाने की जरूरत है।'

बीजेपी अध्यक्ष ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का रकम किसानों के बैंक खातों तक न पहुंचने का ठीकरा सीएम फोड़ा। उन्होंने पीएम मोदी के वादे को दोहराते हुए कहा कि यदि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो यह योजना लागू होगी और राज्य के किसानों को पुरानी किश्तें भी मिलेगी। बीजेपी चीफ ने सीएम ममता से पूछा है कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी बंगाल के लोग मौलिक आवश्यकताओं से क्यों जूझ रहे हैं? ये आपने कैसा बंगाल बना दिया?

सोनार बांग्ला कैंपेन के बारे में बात करते हुए नड्डा ने कहा कि, 'हम राज्य के 2 करोड़ लोगों तक अपने कैंपेन को लेकर जाएंगे और मेनिफेस्टो को लेकर उनसे सुझाव मांगेंगे। हम पूरे राज्य में करीब 30,000 सुझाव पेटिका रखेंगे। प्रदेश की 294 विधानसभा सीटों में से प्रत्येक में करीब 100 बक्से रखे जाएंगे। 50 बक्से लेकर हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे, जबकि 50 बक्सों को शहरों के मुख्य स्थानों पर रखा जा सकेगा। इनमें लोग हमारे मेनिफेस्टो को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगे। इन्हें ध्यान में रखते हुए ही हम प्रदेश के लिए अपना मेनिफेस्टो तैयार करेंगे।'

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह अभियान पार्टी की ओर से पूरे सूबे में 3 से 20 मार्च के बीच चलाया। नड्डा द्वारा कैंपेन लॉन्च करने से पहले बंगाल की मशहूर अभिनेत्री पायल सरकार ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। कोलकाता में जन्मीं पायल सरकार ने दर्जनों बंगाली फिल्मों और हिंदी टीवी में काम किया है साथ ही वे कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। कल शाम को ही क्रिकेटर अशोक डिंडा भी बीजेपी में शामिल हुए थे वहीं क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कल ही तृणमूल का दामन थामा था।