बीजेपी सांसद ने की शशि थरूर को संसद से हटाने की मांग, स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र
निशिकांत दुबे ने कहा है कि थरूर ने अपने ट्वीट में कोरोना की लहर के लिए इंडियन वैरिएंट बताया है, बीजेपी नेता ने कहा है कि थरूर के इस ट्वीट ने भारत को बदनाम करने के लिए दुश्मन देशों को एक मौका दे दिया है

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस नेता और तिरुवंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। निशिकांत दुबे ने शशि थरूर संसद के निचले सदन से हटाने की मांग की है। बीजेपी नेता ने इसके लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है। निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से कांग्रेस नेता की शिकायत करते हुए कहा है कि थरूर ने शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं।
निशिकांत दुबे ने अपने शिकायत पत्र में ओम बिरला से कहा है कि शशि थरूर जो कि खुद संसद के सदस्य हैं और जिनके पास लंबा राजनयिक अनुभव है, उन्होंने कोरोना की इस लहर को इंडियन वैरिएंट बताया है। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन खुद इस प्रकार के किसी भी वैरिएंट के होने से इनकार कर चुका है।
यह भी पढ़ें : कोर्ट में केंद्र ने मौजूदा कोरोना को कहा Indian Double Mutant, तो इंडियन स्ट्रेन कहने पर कमल नाथ पर FIR क्यों
निशिकांत दुबे ने कहा है कि किसी सांसद द्वारा अवैज्ञानिक और भारतीयों के खिलाफ भाषा का उपयोग किया जाना मेरी समझ के परे है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि जब भारत सरकार खुद सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म को इस प्रकार की भाषा उपयोग करने से मना कर रही है, ऐसी परिस्थिति में संसद के एक सदस्य द्वारा देश को बदनाम करने के लिए ऐसी भाषा का उपयोग करना शर्मसार करने योग्य है। बीजेपी नेता ने कहा है कि इस बार कांग्रेस नेता के ट्वीट ने सारी हदें पार कर दी हैं, और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमारे देश को बदनाम करने के लिए दुश्मन देशों को कांग्रेस नेता ने एक मौका दे दिया है।
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव की दवा कोरोनिल को मुफ़्त बांटेगी हरियाणा सरकार, गृह मंत्री अनिल विज़ ने की 1 लाख किट देने की घोषणा
दरअसल बीजेपी लगातार यह आरोप लगा रही है कि कांग्रेस पार्टी टूलकिट के माध्यम से देश और प्रधानमंत्री मोदी की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। जबकि खुद ट्विटर बीजेपी नेताओं के इस दावे को भ्रामक करार दे चुका है। वहीं केंद्र सरकार खुद सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने एक हलफनामे में कोरोना की इस लहर को इंडियन वैरिएंट बता चुकी है।