बीजेपी-जेडीयू में रार, खतरे में नीतीश की कुर्सी, BJP MLC ने कहा- तिकड़म से सीएम बने नीतीश

बीजेपी एमएलसी के बयान पर जेडीयू का पलटवार, नीतीश के खिलाफ उंगली उठाने वालों की कटेगी उंगली, कांग्रेस बोली- जल्द ही सरकार गिरेगी

Updated: Jun 03, 2021, 12:58 PM IST

पटना। कोरोना संकट के बीच बिहार की राजनीति एक बार गर्म हो गई है। बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने नीतीश को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा है कि उन्होंने मतगणना के दौरान तिकड़म किया था। इसपर जेडीयू ने बीजेपी नेता को उंगली काट देने की धमकी दे दी है। राज्य सरकार में सहयोगी दलों के बीच इस उठापटक को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि नीतीश की सरकार जल्द ही गिरने वाली है।

दरअसल, बीजेपी और जेडीयू के बीच विवाद का कारण टुन्ना पांडेय हैं। बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पांडेय ने कहा है कि नीतीश परिस्थितियों के सीएम हैं। उन्होंने कहा, 'नीतीश हमारे नेता नहीं हैं, हां वह एनडीए का हिस्सा हैं और बिहार के मुख्यमंत्री जरूर हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने तेजस्वी यादव को वोट देकर जिताया था। लेकिन नीतीश ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए सत्ता पा ली।'

यह भी पढ़ें: अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा! प्रियंका का सवाल- वैक्सीन बजट के 35,000 करोड़ कहां खर्च किए

टुन्ना पांडेय के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्ष को भी सीएम नीतीश के खिलाफ बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि नीतीश की कुर्सी जल्द ही छिन जाएगी। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि, 'बीजेपी-जेडीयू के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जल्द ही यह गठबंधन सरकार गिरेगी। बीजेपी खुद अपने नेताओं को उकसाकर नीतीश के खिलाफ बयान दिलवा रही है।' उधर आरजेडी ने इसे बीजेपी-जेडीयू का कुश्ती करार देते हुए कहा है कि टुन्ना पांडेय सच बोल रहे हैं।

जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा

मामला बढ़ता देख जेडीयू ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तो उंगली काट लेने की धमकी तक दे डाली है। संजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी लगातार टुन्ना पांडेय का बचाव कर रही है। हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी न समझा जाए। भ्रष्टाचार के मामले में नीतीश को कोई जेल नहीं भेज सकता। सीएम के खिलाफ उठने वाली सभी उंगलियों को काट दिया जाएगा।'

बीजेपी का एक्शन

जेडीयू द्वारा सख्त आपत्ति दर्ज कराने के बाद बीजेपी अब हरकत में आई है। बीजेपी ने अपने एमएलसी मो नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। बीजेपी अनुशासन समिति की ओर से जारी नोटिस में पार्टी ने टुन्ना पांडेय से 10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगी है। यदि संजय के जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं हुई तो उनके खिलाफ अन्य एक्शन ली जा सकती है।