केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है BJP, मनीष सिसोदिया का गंभीर आरोप

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं पाती, इसलिए वह उन्हें ख़त्म करना चाहती है, ये एक बेहद सोची समझी साज़िश है

Updated: Mar 30, 2022, 01:39 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम व AAP नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिसोदिया ने कहा है की बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं पाती, इसलिए वह उन्हें ख़त्म करने के लिए एक बेहद सोची समझी साज़िश रच रही है।

सिसोदिया ने कहा कि, 'आज पुलिस की मौजूदगी में BJP के गुंडे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंच गए। वे अरविंद केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा पा रहे तो उनकी हत्या कराना चाहते हैं। वे लोग जानबूझकर पुलिस लेकर गए, बैरियर तोड़ा। इस मामले में वे लोग खतरनाक खेल खेल रहे हैं। पॉलिटिक्स तो बहाना है, ये तो सीधे-सीधे क्रिमिनल मामला है। किसी भी सीएम के घर तक क्या गुंडे ऐसे पहुंच सकते हैं?'

उन्होंने आगे कहा कि, 'भाजपा से मैं ये कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाथ लगाने की कोशिश मत करो। इस तरह से हमला कर उनकी हत्या करवाने की कोशिश करेंगे ये देश इसे बर्दाशत नहीं करेगा।' दरअसल, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली सीएम के आवास पर हमला कर दिया था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक- BJP युवा मोर्चा का धरना सुबह 11:30 बजे धरना शुरू हुआ। तकृ6 150 से 200 कार्यकर्ता मुख्यमंत्री द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान से आहत होकर उनके निवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे‌। 1 बजे के करीब कुछ प्रदर्शनकारी 2 बैरिकेडिंग को तोडकर मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचे और नारेबाजी शुरू की। प्रदर्शनकारियों के साथ में पेंट का डिब्बा भी था, आवास के गेट पर पेंट डाला गया, बूम बैरियर और CCTV कैमरा टूटा पाया गया। पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।'