बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल कोरोना पॉज़िटिव

मनाली में कई दिनों से आराम फरमा रहे थे सनी, इसी बीच कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली, हाल ही में कंधे की सर्जरी करवा चुके हैं

Updated: Dec 02, 2020, 02:47 PM IST

Photo Courtesy: Jagran
Photo Courtesy: Jagran

मनाली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सनी देओल के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है। सनी देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले के मनाली में रह रहे हैं।

कुल्लू के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ ने बताया कि कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सनी देओल और उनके दोस्त मुंबई के लिए रवाना होने की योजना बना रहे थे। इसी बीच बीजेपी सांसद सनी देओल मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। हालांकि, सनी के परिवार के सदस्य मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। 

बता दें कि 63 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता सनी ने पिछले महीने ही मुंबई में कंधे की सर्जरी भी करवाई थी। इसके बाद वह परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने पर्यटन नगरी मनाली आए थे। इस दौरान सनी और उनका परिवार मनाली के दशाल गांव में स्थित एक फॉर्महाउस में रह रहा था। इसी बीच सनी को गले में खराश और हल्की बुखार महसूस हुई जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच करवाया। 

मनाली से है खास लगाव

बीजेपी नेता सनी देओल का मनाली से काफी जुड़ाव है। सर्दियों के मौसम में तो वह ज्यादातर यहीं रहते हैं। इस साल भी मुंबई में कोरोना के कहर के बीच वह मनाली पहुंचे हैं। सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं। इन दिनों पंजाब के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत हैं। ऐसे में सनी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि किसानों के वोट से चुनाव जीतने वाले सनी अब कहां हैं।